Realme 7 Pro Next Sale Date In India हिन्दी में

स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी Realme ने कुछ दिनों पहले अपना नया स्मार्टफोन Realme 7 Pro को लॉन्च किआ था और उस फ़ोन की पहली सेल पूरी हो चुकी है, लेकिन उस सेल में से काफी लोग इस फ़ोन को ले नहीं पाए थे।

तो वो सभी लोग ये जरूर जानना चाहते होंगे की, Realme 7 Pro next Sale date कौन सी है? तो चलिए जानते है, इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत और सेल कब है उसके बारे में।

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन, कीमत और Sale Date

शुरुआत करते है, इस फ़ोन के वेरिएंट से तो इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किआ गया है। पहले वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB Rom है और दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

इन दोनों फ़ोन की स्टोरेज को मेमोरीकार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ा सकते है। इन दोनों ही वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। इन फ़ोन के रियर में दोनों ही फ़ोन में एक तरह का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और बाकि के कैमरे 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के है। इसके अलावा इस फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा गया है और दूसरे फ़ोन भी सभी चीजे सेम ही है, केवल रैम को छोड़के।

इस फ़ोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी गयी है और ये फ़ोन 65w के SuperDart Charge को सपोर्ट करता है। इन दोनों ही फ़ोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। अब जानते है, इस फ़ोन की कीमत और सेल के बारे में।

इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किआ गया है, इसीलिए दोनों फ़ोन की कीमत कुछ इस प्रकार है। 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है और दूसरे वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।

इस Realme 7 Pro की Next sale 28 सितम्बर (September) को दोपर 12 बजे Flipkart पर लगने वाली है। मैं आसा करता हूँ की आपको जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post